सिख IPS अधिकारी को ‘खालिस्तानी’ कहने पर मचा बवाल, आप नेता ने कहा माफी मांगे भाजपा

बंगाल में सिख आईपीएस अधिकारी को ‘खालिस्तानी’ कहने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए: आप नेता

सिख IPS अधिकारी को ‘खालिस्तानी’ कहने पर मचा बवाल, आप नेता ने कहा माफी मांगे भाजपा
Modified Date: February 21, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: February 21, 2024 4:17 pm IST

Sikh IPS officer ‘Khalistani’ : नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने पश्चिम बंगाल में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सिख अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘‘खालिस्तानी’’ कहे जाने पर उसकी बुधवार को आलोचना की और कहा कि भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अपने ‘‘सत्ता के अहंकार’’ में किसी व्यक्ति को‘‘देशद्रोही या खालिस्तानी या आतंकवादी या नक्सली’’ होने का प्रमाणपत्र बांट रही है।

राय ने आरोप लगाया, ‘‘यह दर्शाता है कि नफरत की यह सोच उनके जेहन में कैसे घर कर गई है।’’ और उन्होंने कहा कि भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राय की टिप्पणियों पर भाजपा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि, भाजपा ने पहले इस आरोप से इनकार किया था और पुलिस अधिकारी पर संविधान के अनुसार अपना कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया था।

पंजाब के शहीदों की एक लंबी सूची

राय ने संवाददाताओं से कहा कि भारत में सिख धर्म और स्वतंत्रता संग्राम में सिखों की भूमिका का एक लंबा इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में कई लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने क्रांतिकारी भगत सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें ‘‘शहीद-ए-आजम’’ की उपाधि प्राप्त है और पंजाब के शहीदों की एक लंबी सूची है। राय ने मीडिया खबरों का हवाला देते हुए कहा कि यह ‘‘पगड़ी’’ कभी ‘‘सुरक्षा की गारंटी’’ थी और अब एक अधिकारी को ‘‘खालिस्तानी कहा गया है’’।

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा कि कथित घटना पर पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से भी बयान जारी किए गए हैं। सिख आईपीएस अधिकारी ने खुद को कथित तौर पर ‘‘खालिस्तानी’’ कहे जाने पर मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं की आलोचना की थी। अधिकारी को पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि जाने से रोकने के लिए तैनात किया गया था।

अधिकारी के साथ मौजूद भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने दावा किया कि पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के समर्थकों ने उन्हें ‘‘खालिस्तानी’’ कहा था। राय ने कहा, ‘‘ अगर इस नफरत भरे अभियान को नहीं रोका गया तो इससे देश कमजोर होगा और भारतीय समाज में विभाजन को बढ़ावा मिलेगा।’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vande Rashtra (@vanderashtra)

read more:  Jabalpur : संस्कारधानी के प्राचीन शिवमन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा

read more:  Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेमिंग ने ली छात्र की जान! JEE की तैयारी करने कोटा गए छात्र ने की खुदकुशी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com