भाजपा ने ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाने पर हेमंत सोरेन के समर्थकों की आलोचना की

भाजपा ने ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाने पर हेमंत सोरेन के समर्थकों की आलोचना की

भाजपा ने ‘प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाने पर हेमंत सोरेन के समर्थकों की आलोचना की
Modified Date: February 1, 2024 / 10:13 pm IST
Published Date: February 1, 2024 10:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए आदिवासी नेता को ‘‘प्रताड़ित’’ करने का आरोप लगाने को लेकर हेमंत सोरेन के समर्थकों की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार और लूट’’ में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र ‘‘विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने और आदिवासी नेताओं को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहा है’’।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आदिवासी समाज की बहुत परवाह करती है। उन्होंने देश में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को रेखांकित किया।

 ⁠

भाजपा नेता ने आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाली द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने का भी जिक्र किया।

प्रसाद ने कहा कि सोरेन को झारखंड में ‘‘भूमि घोटाले’’ से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप आदिवासी समुदाय से आते हैं। क्या आपकी नाक के नीचे रांची में जमीन घोटाले को बढ़ावा देना आपका काम है और वह भी सेना की जमीन जिसे कोई छूता नहीं है।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘यह कहां लिखा है कि आप लूटो और भ्रष्टाचार करो। और जब कार्रवाई की जाती है तो आरोप लगाया जाता है कि एक आदिवासी को प्रताड़ित किया जा रहा है।’’

हेमंत सोरेन को बुधवार रात यहां धनशोधन मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा की यह प्रतिक्रिया विपक्षी नेताओं द्वारा भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाए जाने के बाद आई है।

खबरों का हवाला देते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि सोरेन के खिलाफ तीन मामले हैं जिनमें ‘‘पहला मामला जमीन की लूट से संबंधित है, दूसरा अवैध खनन और तीसरा कोयला खदानों में घोटाले से संबंधित है’।

प्रसाद ने कहा, ‘‘उन्हें तीन मामलों में से एक के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में यह बात सामने आई कि रांची में एक बड़ा गिरोह काम करता है जो फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा करता है और फिर इसे बेच देता है।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आप (सोरेन) आदिवासियों की बात करते हैं और आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं।’’

प्रसाद ने आरोप लगाया कि सोरेन ने अपनी पत्नी के नाम पर जमीन आवंटित की और खुद को एक खदान आवंटित की तथा खनन लाइसेंस भी प्राप्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘घोटाले पर घोटाले हुए और धन की हेराफेरी हुई। क्या कोई जांच नहीं होनी चाहिए? निश्चित रूप से, जांच होनी चाहिए।’’

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में