केरल पर कब्जा करने में जुटी भाजपा ने सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा
केरल पर कब्जा करने में जुटी भाजपा ने सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा
देश की राजनीति पर दबदबा कायम करने के बाद अब बीजेपी के फोकस में सुदूर दक्षिण का राज्य केरल है। बीते कुछ वक्त में यहां कई आरएसएस मेंबर्स की हुई हत्याओं के मुद्दे पर बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधी सीपीएम से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुकी है लिहाजा पार्टी ने अपने सबसे सीनियर नेताओं को केरल के मोर्चे पर उतारने का फैसला किया है। इसी रणनीति के तहत वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार को तिरुअनंतपुरम पहुंचे। जेटली यहां आरएसएस कार्यकर्ता राजेश के घर गए, जिनका कथित तौर पर सीपीएम सदस्यों ने बीते महीने मर्डर कर दिया था। केंद्रीय मंत्री उस आरएसएस कार्यकर्ता के घर भी जाएंगे जो सीपीएम सदस्यों के कथित हमले में बुरी तरह घायल हो गया था। इसके अलावा, वे हिंसा के शिकार दूसरे पीड़ित परिवारों से भी बातचीत करेंगे ।

Facebook



