पिपिली उपचुनाव के लिए भाजपा ने आश्रित पटनायक को उम्मीदवार बनाया

पिपिली उपचुनाव के लिए भाजपा ने आश्रित पटनायक को उम्मीदवार बनाया

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भुवनेश्वर, 25 मार्च (भाषा) ओडिशा में पिपिली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने बृहस्पतिवार को आश्रित पटनायक को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इस सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं।

पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पटनायक ने 2019 का चुनाव भी पिपिली से लड़ा था और इस बार वह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव लड़ेंगे।

पिछले चुनाव में पटनायक बीजद उम्मीदवार प्रदीप महारथी से 15,787 वोटों से हार गए थे।

महारथी का अक्टूबर 2020 में निधन हो जाने के कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

भाषा नीरज नीरज शफीक