Jharkhand News/Image Credit: Apna Giridih Facebook Page
Jharkhand News: गिरिडीह: भारतीय संस्कृति में ससुराल में दबाद की काफी ज्यादा आवभगत होती है। आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे, जिनमे ससुराल पहुंचे दामाद की खतिरदारी के ऐसी कई चीजे की जाती है जो सबको हैरान कर देता है। वहीं कई बार आपने ये भी सुना होगा की दामाद ससुराल में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो हर किसी को हैरान कर देता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के गिरिडीह से सामने आया है। यहां एक दामाद से अपने ससुराल में जमकर आतंक मचाया है। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
Jharkhand News: दरअसल, यह पूरा मामला झारखंड के गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र का है। यहां के सिरसिया गांव में एक शख्स की पत्नी बार-बार मायके चली जा रही थी। युवक पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज हो गया और एक दिन बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंचा। बुलडोजर लेकर पहुंचे दामाद ने पहले मकान गिराने की धमकी दी और कुछ देर बाद बुलडोजर चलाकर घर बाउंड्री को गिरा दिया। जैसे ही लोगों की इस पूरी घटना की जानकरी मिली तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखने के बाद युवक जेसबी लेकर मौके से फरार हो गया। युवक के ससुराल वालों ने इस पूरी घटना की जानकरी पुलिस को दी ,इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Jharkhand News: अब तक सामने आई जानकरी के अनुसार, गादी-चुंगलो का रहने वाला पिंटू मंडल की शादी सिरसिया में हुई थी। शादी के बाद से ही पिंटू नशा करने के बाद अपनी पत्नी उर्मिला के साथ मारपीट करता था। इस वजह से उर्मिला अपने दो बच्चों को लेकर मायके रहने चली गई। इस घटना के बाद पिंटू पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Jharkhand News: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पिंटू के ससुर ने बताया कि इस घटना को पिंटू ने अकेले अंजाम नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में पिंटू के साथ उसके परिवार वाले भी शामिल थे।
इन्हे भी पढ़ें:-