Jija Sali Ki Love Story
मेरठ: Jija Sali Ki Love Story भारतीय समाज में जीजा और साली का रिश्ता खास होता है। यह रिश्ता सम्मान, अपनापन और मर्यादा-तीनों का संतुलन होता है। लेकिन कई बार जीजा और साली के बीच अफेयर की खबरें सामने आती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते जीजा और साली ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, बुधवार को जीजा और साली बुधवार शाम को घर से भाग गए। जिसके बाद दोनों ने नेशनल हाईवे पर दादरी बाईपास जहर खाकर खुदकुशी कर दी। घटना के बाद आसपास के लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की मौत हो गई। युवक की हालत बिगड़ने पर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर युवक की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद जिले के उजैडा गांव निवासी 32 वर्षीय आशीष परिवार के साथ रहता था। आशीष का मेरठ के गांव पथौली निवासी 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम प्रसंग था। दोनों को घर से भागकर नेशनल हाईवे पर धूम मानिकपुर गांव के पास एक दुकान पर रुके थे। इसी दौरान दोनों ने जहर खा लिया।
आपको बता दें कि आशीष और अंशिका सोमवार को अपने घर से निकले थे। जिसके बाद दोनों के परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। युवती के परिजनों ने मेरठ के थाने में लापता का सूचना पुलिस को दी थी। इधर घटना के बाद परिजनों की कॉल आशीष के मोबाइल पर आई थी। पुलिस ने फोन रिसीव किया तो पता चला आशीष घर से गायब था। परिजन बादलपुर पहुंचे। दोनों परिवारों के आने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किए।