पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ी जीत होगी : विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ी जीत होगी : विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ी जीत होगी : विजयवर्गीय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 10, 2020 7:42 pm IST

कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार में राजग की सरकार बनने का भरोसा जताते हुए मंगलवार को कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत इससे भी अधिक बड़ी होगी और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी।

वहीं, पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को कड़ा मुकाबला पेश करने के लिए बधाई दी।

विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि जनता तृणमूल कांग्रेस के ”कुशासन” से तंग आ चुकी है और उन्हें बदलाव चाहिए।

 ⁠

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं प्रवक्ता सौगत राय ने कहा, ” मुझे लगता है कि हमें कड़ा मुकाबला पेश करने के लिए तेजस्वी यादव को बधाई देनी चाहिए। उन्होंने अकेले राजग के खिलाफ संघर्ष किया।”

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में