Omicron से सावधान…’सख्ती ही समाधान’! ओमिक्रॉन को रोकने लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प?

ओमिक्रॉन को रोकने लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प?! Total Lockdown in India is Last option to Control Omicron Variant?

Omicron से सावधान…’सख्ती ही समाधान’! ओमिक्रॉन को रोकने लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: January 5, 2022 10:53 pm IST

रायपुर: Total Lockdown in India देश में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं। हर दिन मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। संक्रमण की बेकाबू होती रफ्तार और आंकड़े इस बात का इशारा है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। तेजी से बढ़ते मामलों के बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। MP-CG में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मैराथन बैठकों का दौर जारी है, जहां संक्रमण दर ज्यादा है वहां पाबंदी लगनी भी शुरू हो गई है। अब सवाल ये है कि ये हालात क्यों बने? क्या दूसरी लहर गुजरने के बाद लापरवाह हो गए लोग? नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने कितनी तैयार है सरकारें? सवाल ये भी कि क्या आउट ऑफ कंट्रोल होते ओमिक्रॉन को रोकने अब लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प है?

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल पशुपालकों, स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 5.37 करोड़ रुपए

Total Lockdown in India कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन एक बार फिर दुनिया में तबाही मचा रहा है, तेजी से बढ़ते आंकड़े एक बार फिर लोगों को डराने लगे हैं। देश में बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 29 दिसंबर 2021 को 0.79 फीसदी से बढ़कर 5 जनवरी को 6.3% हो गई है। देश में ओमिक्रॉन 24 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है, जहां 2 हजार से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीज हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। एमपी में ये आंक़ड़ा 11 तक पहुंच चुका है, तो वहीं अब बिलासपुर में भी इसकी एंट्री हो गई।

 ⁠

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, बदले गए 4 जिलों के डिप्टी कलेक्टर

दोनों राज्यों में तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शासन-प्रशासन ने नई चुनौती से निपटने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन जिलों में रात नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है, जहां संक्रमण दर 4 फीसदी से ज्यादा है। यहां स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूल समेत सभी लाइब्रेरी और स्वीमिंग पुल बंद रहेगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत सभी जुलूस, रैली, सभा, आयोजनों पर पाबंदी होगी। प्रदेश के बाहर से आने वालों का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट होगा। बुधवार को रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने बैठक लेकर मौजूदा हालात और तैयारियों की समीक्षा की।

Read More: 98 लाख से ज्यादा लोगों के खातों में आए पैसे, सीएम योगी ने जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 

दूसरी ओर मध्यप्रदेश में डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के मरीज सामने आ रहें हैं। हर घंटे 25 नए कोरोनो के मरीज़ मिल रहे हैं। दिसंबर में एक दिन में जितने केस आ रहे थे,उतने अब हर घंटे में आ रहे हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को यूं समझिए। दिसंबर के 31 दिन में 904 संक्रमित मिले थे, जनवरी के 4 दिन में ही 1291 केस आए हैं। 7 दिन पहले 29 दिसंबर को 72 नए केस आए थे, जो 4 जनवरी को 594 हो गए। यानी 7 दिन के भीतर कोरोना की रफ्तार 800 % हो गई है। हालांकि राज्य सरकार कोरोना से निपटने की सभी जरूरी व्यवस्था कर रही है। संक्रमण को रोकने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लहा है, तो मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा तो कांग्रेस भीड़ वाले आयोजन पर बैन लगाने का सुझाव दे रही है।

Read More: 23 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, कला जगत में शोक, फैन्स को लगा सदमा

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चिंता इस बात की भी है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक जीनोम सिक्वेसिंग लैब नहीं है। छत्तीसगढ़ से सैंपल भुवनेश्वर भेजे जाते हैं, जहां से रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन लग रहे हैं। हालांकि प्रदेश में जीनोम सिक्वेसिंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने केंद्र को पत्र लिखकर रायपुर एम्स और रायपुर मेडिकल कॉलेज में में जल्द जांच शुरू करवाने की मांग की है। वहीं मध्यप्रदेश में दूसरी लहर के बाद सरकार ने दावा किया था कि जल्द ही राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग की मशीन लगाई जाएगी। लेकिन अब तक उस ओर कोई काम नहीं किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के एक और जिले में बंद हुए स्कूल कॉलेज, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू 

रिपोर्ट के अभाव में डॉक्टर डेल्टा वैरिएंट के प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज का इलाज कर रहे हैं। जबकि केंद्र ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के इलाज का अलग प्रोटोकॉल बताया है। डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रमण फैलाने वाले ओमिक्रॉन के आइसोलेशन की प्रक्रिया भी अलग है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जीनोम सिक्वेसिंग में देरी भारी पड़ेगी? कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन से निपटने जो तैयारी है, वो काफी है। सवाल कई हैं, लेकिन ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर जनता कितनी सजग है?

Read More: पत्नी को खुश करने वियाग्रा लेकर पहुंचा था पति, लेकिन महिला ने सेक्स करने से कर दिया इंकार, जानिए फिर क्या हुआ


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"