भाजपा ने गुजरात में जीत के लिए बनाया जातिगत समीकरण, OBC और पटेलों पर खेला दांव, उतारा चुनावी मैदान में

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिये हैं! BJP Trust on OBC and Patel

भाजपा ने गुजरात में जीत के लिए बनाया जातिगत समीकरण, OBC और पटेलों पर खेला दांव, उतारा चुनावी मैदान में

BJP Mission-2023

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 11, 2022 9:11 am IST

नयी दिल्ली: BJP Trust on OBC and Patel भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले चुनाव के वास्ते 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बृहस्पतिवार को जारी की। भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया है तथा कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के नाम भी सूची में शामिल हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल को विरमगाम से तथा रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है।

Read More: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए अभिनेता सुशांत सिंह; कहा : ‘प्यार व सद्भाव की राह मुश्किल’

BJP Trust on OBC and Patel केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिये हैं। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही अन्य उम्मीदवार को उतारा गया है। पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव वाली 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

 ⁠

Read More: Old Pension Scheme : मोदी सरकार भी लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना!… सरकारी कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन 

भाजपा द्वारा घोषित 160 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 49 टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए हैं। इसके बाद प्रभावशाली समुदाय पटेल को 40, अनुसूचित जनजाति को 24, अनुसूचित जाति को 13, क्षत्रिय को 19, ब्राह्मणों को 13 टिकट दिये गये हैं। जैन समुदाय को दो टिकट दिये गये हैं। भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्रियों भूपेंद्र यादव तथा मनसुख मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की सूची जारी की। यादव ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम जारी किए।

Read More: हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी T20 फार्मेट से लेंगे सन्यास! दिनेश कार्तिक की भी हो सकती है छुट्टी: सूत्र

यादव ने कहा कि इस सूची में 14 महिलाओं के अलावा 69 वर्तमान विधायक हैं। यह दिखाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। घोषित उम्मीदवारों में 35 ऐसे हैं जो 50 साल से कम उम्र के हैं। यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तथा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था।

Read More: सबूत मिटाने के लिए मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों ने बदले मोबाइल फोन, पहले ही लीक कर दी गई थी आबकारी नीति की जानकारी: ED

पाटिल ने विश्वास जताया कि भाजपा इन चुनावों में सीटों की संख्या तथा मत प्रतिशत के अपना पूर्व का रिकॉर्ड तोड़ेगी। उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तथा राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। भाजपा को 1995 से राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी के प्रवेश से राज्य की पारंपरिक दो ध्रुवीय राजनीति में नया आयाम जुड़ गया है। साथ ही, कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गये हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"