भाजपा ने आवश्यक चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया

भाजपा ने आवश्यक चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया

भाजपा ने आवश्यक चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया
Modified Date: August 2, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: August 2, 2024 4:58 pm IST

कोलकाता, दो अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया।

भाजपा विधायकों ने महंगाई की निंदा करते हुए तख्तियां लेकर विधानसभा के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया।

मूल्य वृद्धि और पश्चिम बंगाल सरकार की भूमिका पर भाजपा द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए भाजपा विधायक नरहरि महतो ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रोकने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सार्वजनिक घोषणा के बावजूद आलू, प्याज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।

 ⁠

महतो ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। राज्य बिचौलियों की भूमिका पर अंकुश लगाने में विफल रहा है।’’

जब कृषि मंत्री सोवनदेव चटर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि आलू प्रति किलो 28 रुपये के भाव से बिक रहा है, तो नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों ने उनके इस दावे का विरोध किया।

चटर्जी ने बाद में संवाददाताओं के समक्ष स्पष्ट किया कि उनके कहने का मतलब यह था कि आवश्यक वस्तुओं की 600 सरकारी दुकानों (सुफल) में आलू 28 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है और इससे अन्य दुकानों में भी आलू की कीमतें कम करने में मदद मिली है।

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मूल्य वृद्धि होने का दावा करते हुए चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए हैं और आवश्यक वस्तु अधिनियम को भी निरर्थक बना दिया है जिससे राज्य के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग करना मुश्किल हो गया है।

चटर्जी ने राज्य की बिजली कंपनी ‘पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड’ (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) की बिजली दर को देश की न्यूनतम बिजली दरों में से एक बताया। बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बिजली दरें बढ़ाई गई हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में डब्ल्यूबीएसईडीसीएल प्रति यूनिट 7.12 रुपये की दर से बिजली उपलब्ध करा रही है।

सरकार के जवाब से असंतुष्ट सदन में मौजूद भाजपा के करीब 30 विधायकों ने ‘एतो दाम खाबो की’(इतना अधिक दाम, हम क्या खाएंगे) का नारा लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया। अधिकारी के नेतृत्व में विधायकों ने विधानसभा के प्रवेश द्वार के बाहर विरोध जताया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव एवं विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि मंत्री आलू का दाम प्रति किलो 27 रुपये होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत प्रति किलो 40 रुपये से कम नहीं है।

भाषा संतोष खारी

खारी


लेखक के बारे में