लोगों की कमाई लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की गुनहगार: पायलट

लोगों की कमाई लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की गुनहगार: पायलट

लोगों की कमाई लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की गुनहगार: पायलट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 18, 2022 12:25 pm IST

जयपुर, 18 मई (भाषा) पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट ने बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की कमाई लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की गुनहगार बन गई है।

पायलट ने ट्वीट किया,‘‘केंद्र सरकार के दिशाहीन और विफल शासन में महंगाई और बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन नये रिकॉर्ड बना रही है। अप्रैल माह में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी दर्ज किये जाने के साथ ही देश में मंहगाई 24 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।’’

उल्लेखनीय है कि खाद्य वस्तुओं से लेकर जिंसों तक के महंगा होने के कारण थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई।

 ⁠

पायलट ने कहा कि लोगों की कमाई और बचत लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की गुनहगार बन चुकी है।

भाषा पृथ्वी मनीषा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में