मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी भाजपा: तिवाड़ी

मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी भाजपा: तिवाड़ी

मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी भाजपा: तिवाड़ी
Modified Date: May 11, 2024 / 07:19 pm IST
Published Date: May 11, 2024 7:19 pm IST

जयपुर, 11 मई (भाषा) राज्यसभा सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने इस लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी।

इसके साथ ही तिवाड़ी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर जैसे लोगों को अपने विभाजनकारी एजेंडे के लिए काम में लेती है।

पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी केवल एक व्यक्ति की गारंटी नहीं है, बल्कि भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता की गारंटी है। आज बूथ मैनेजमेंट के मामले में भाजपा को कोई सानी नहीं है। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पहले चरण में अपनी पराजय पहले ही मान ली थी, इसलिए कांग्रेस पार्टी के लोग मतदान करने नहीं आए।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। वहीं कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में मान्यता प्राप्त विपक्षी दल जितनी सीटें भी नहीं मिलेंगी।’

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर पलटवार करते हुए तिवाड़ी ने यह भी कहा, ‘यह खीज और हताशा साफ दर्शाती है कि उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर से चुनाव हार रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए खास रणनीति के तहत मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा जैसे लोगों को अपना प्रमुख प्रवक्ता बनाया है। ये प्रवक्ता भारत को तोड़ने और कमजोर करने वाले बयान देते हैं। वहीं दूसरी और पाकिस्तान को मजबूत राष्ट्र बताकर भारत को ही धमकाने का काम करते हैं।’

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में