दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा: माझी
दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा: माझी
भुवनेश्वर, आठ फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को विश्वास जताया कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी।
माझी ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी क्योंकि लोग समझ गए हैं कि भाजपा का मतलब विकास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में कई विकास कार्य हो रहे हैं… लोग समझ गए हैं कि जहां प्रधानमंत्री मोदी हैं वहां विकास है। दिल्ली में विकास होगा, प्रदूषण से दिल्ली में स्थिति गंभीर है। निश्चित रूप से भाजपा सत्ता में आएगी और दिल्ली प्रगति करेगी।’’
भाषा नेत्रपाल शोभना
शोभना

Facebook



