पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटका शव मिला, पार्टी ने लगाया तृणमूल पर आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटका शव मिला, पार्टी ने लगाया तृणमूल पर आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटका शव मिला, पार्टी ने लगाया तृणमूल पर आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 6, 2022 4:52 am IST

Bjp worker’s body found in West Bengal : अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के नेता का शव बांस के ढांचे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की स्थानीय समिति के सदस्य शुभ्रज्योति घोष बुधवार को बंचुकमरी क्षेत्र के घाघरा गांव में अपने आवास के पास लटके पाए गए।

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनकी हत्या की हालांकि सत्ताधारी दल ने इस आरोप से इंकार कर दिया है ।

 ⁠

भाजपा की राज्य इकाई ने ट्वीट किया, ‘‘टीएमसी के बदमाशों ने अलीपुरद्वार विधानसभा क्षेत्र के 22 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता शुभ्रज्योति घोष की हत्या कर दी। बंगाल के लोग इसका समुचित जवाब देंगे ।’’

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बक्सा फीडर रोड को कुछ देर के लिए बाधित किया ।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता की मौत के कारणों की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि घोष मंगलवार शाम से लापता थे ।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में