शुभेंदु अधिकारी पर हुए ‘हमले’ के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
शुभेंदु अधिकारी पर हुए 'हमले' के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
कोलकाता, 11 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता की गाड़ी में आग लगाकर उनकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
भाजपा समर्थकों ने मेदिनीपुर शहर और बांकुरा के सोनमुखी में प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने सड़कों को अवरुद्ध किया और टायर जलाए तथा सुरक्षा में हुई गंभीर चूक के लिए जवाबदेही की मांग की।
राज्य प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए और इसमें शामिल लोगों के लिए सजा की मांग की गई।
अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल समर्थकों ने उनपर हमला किया।
इस घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अधिकारी ने चंद्रकोना थाने के सामने धरना शुरू कर दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घटना का एक कथित वीडियो भी साझा किया और आरोप लगाया, ‘‘आज रात लगभग 8:20 बजे जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चंद्रकोना रोड पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मुझ पर बेरहमी से हमला किया।’’
अधिकारी ने दावा किया कि हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ और वे ‘मूक दर्शक’ बने रहे। उन्होंने कहा कि यह राज्य में विपक्ष की आवाज पर हमला था।
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और दावों की पुष्टि करने एवं इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए घटना के वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook


