BJP Meeting: भाजपा में शुरू हुआ मंथन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई बड़ी बैठक, अमित शाह समेत कई नेता मौजूद..
BJP meeting at JP Nadda house: Bjp Meeting: भाजपा में शुरू हुआ मंथन, जेपी नड्डा के घर बैठक में अमित शाह समेत कई नेता मौजूद..
jp nadda
BJP meeting at JP Nadda house: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर आज देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। आज सुबह से मतगणना लगातारी जारी है। इस सिलसिले में रुझान अब परिणाम में तब्दील हो रहा है। वहीं बीजेपी को उसके 400 पार के दावे से बहुत कम सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इस बीच एनडीए सरकार गठन की योजना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक शुरू हो गई है।
इस मीटिंग में एनडीए की बैठक को लेकर भी योजना बनेगी। वहीं इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह और बी एल संतोष बैठक में शामिल हैं। वहीं इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भाजपा कार्यालय में शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी आ सकते हैं।
BJP meeting at JP Nadda house: वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 244 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं NDA गठबंधन 294 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के इन रुझानों पर सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि भाजपा पूर्ण बहुमत तक यानी 273 सीटों पर नहीं पहुंच पाएगी।

Facebook



