भाजपा की झारखंड इकाई ने ‘भूमि रिकॉर्ड’ चोरी मामले में सीबीआई जांच की मांग की
भाजपा की झारखंड इकाई ने ‘भूमि रिकॉर्ड’ चोरी मामले में सीबीआई जांच की मांग की
रांची, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने रांची के रजिस्ट्री कार्यालय से भूमि रिकॉर्ड की कथित चोरी की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की है।
पार्टी ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद भूमि घोटाले को छुपाने की एक बड़ी साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह चोरी चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल खड़ा करती है।
शाहदेव ने कहा, ‘‘यह भूमि घोटाले को छुपाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है, क्योंकि यह चोरी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े भूमि सौदे मामले में ईडी द्वारा आरोपपत्र दाखिल करने के बाद हुई। भूमि रिकॉर्ड की चोरी ने चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के सामने सवालिया निशाना खड़ा किया है। इसलिए, हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं।’’
शाहदेव ने दावा किया कि रजिस्ट्री कार्यालय में बृहस्पतिवार को चोरी हुई।
इस बीच, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी भूखंड हड़पने वालों, बिचौलिये और अधिकारियों के बीच मिलीभगत को उजागर करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया।
तिर्की ने रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों के बीच साठगांठ का संदेह जताते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने तथा उनकी संपत्ति और जुड़ाव की गहन जांच की मांग की।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



