भाजपा का दीपक ‘फड़फड़ा’ रहा है, बहुत जल्द बुझ जाएगा: अखिलेश

भाजपा का दीपक ‘फड़फड़ा’ रहा है, बहुत जल्द बुझ जाएगा: अखिलेश

भाजपा का दीपक ‘फड़फड़ा’ रहा है, बहुत जल्द बुझ जाएगा: अखिलेश
Modified Date: July 22, 2024 / 07:18 pm IST
Published Date: July 22, 2024 7:18 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा से संबंधित आदेशों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल का दीपक फड़फड़ा रहा है और यह जल्द बुझ जाएगा।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में भाग लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर केंद्र पर भी हमला किया और कहा कि सांप्रदायिक राजनीति को देश के लोगों ने खारिज कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद ने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित आदेशों का हवाला देते हुए भविष्य में केंद्र और भाजपा शासित राज्यों द्वारा इस तरह के और कदम उठाए जाने की संभावना है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सांप्रदायिक राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है और जैसे दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसे ही वे (भाजपा) बुझने से पहले फड़फड़ा रहे हैं। इसीलिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं।’’

सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे ऐसे और कदम उठाएंगे। उन्होंने लंबे समय से लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया है…वे सांप्रदायिक राजनीति को जीवित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि यह अपने अंत के करीब है।’’

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में