MP BJP Latest News. Image Source : IBC24 Archive
लखनऊ। BJP List for UP Assembly by-election : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के अलावा मध्यप्रदेश की दो और उत्तरप्रदेश की नौ सीटों पर उपुचनाव होने वाला है। जिसका ऐलान हो चुका है। बीजेपी जोरशोर से यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं गुरुवार को बीजेपी ने नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें अभी 7 उम्मदवारों के नामों का ऐलान हुआ है।
कुंकुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है। इसके अलावा करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बीजेपी ने मीरापुर की सीट अपने सहयोगी रालोद को दी है, जबकि अपने कोटे की एक सीट (सीसामऊ) पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें करहल, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, खैर और गाजियाबाद सीट शामिल हैं। सपा इनमें से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. खैर और गाजियाबाद सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है।