भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नागेंद्रन ने द्रमुक को ‘अलोकतांत्रिक’ बताया

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नागेंद्रन ने द्रमुक को 'अलोकतांत्रिक' बताया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 09:03 PM IST

चेन्नई, 29 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत सरकार को ‘‘अलोकतांत्रिक’’ बताते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को अपना झंडा फहराने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को द्रमुक सरकार और पुलिस विभाग से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में स्थिति ऐसी है कि भाजपा को अपना झंडा फहराने के लिए भी बड़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार से लोकतांत्रिक तरीके से काम करने की अपेक्षा की जाती है।

तूत्तुक्कुडि जिले के श्रीवैकुंटम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलवोय गांव में पार्टी का झंडा फहराने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘कई बाधाओं को पार करने के बाद ही कलवोय गांव में भाजपा का झंडा लहरा रहा है।’

नागेंद्रन ने कहा कि उन्होंने आम जनता के साथ तूत्तुक्कुडि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण को सुना और कलवोय गांव में पौधे भी लगाए।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप