मणिपुर में एनपीपी प्रत्याशी के आवास पर विस्फोट

मणिपुर में एनपीपी प्रत्याशी के आवास पर विस्फोट

मणिपुर में एनपीपी प्रत्याशी के आवास पर विस्फोट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 22, 2021 10:57 pm IST

इम्फाल, 22 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर में अज्ञात उपद्रवियों ने नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी एन दितेन के आवास पर शुक्रवार को हथगोला फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना थोउबल जिले के उखोंगसांग मायई इलाके में शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर घटी। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दितेन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गत कुछ महीनों से अपने आवास से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन विस्फोट के समय वह आवास पर नहीं थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में