ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह आगामी हफ्तों में काम करना शुरू कर देगा: एएसटी स्पेसमोबाइल
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह आगामी हफ्तों में काम करना शुरू कर देगा: एएसटी स्पेसमोबाइल
चेन्नई, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बाहुबली रॉकेट एलवीएम3-एम6 से हाल में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया अमेरिकी उपग्रह ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 आने वाले हफ्तों में परिचालन शुरू कर देगा।
एएसटी स्पेसमोबाइल की ओर से विकसित अगली पीढ़ी का संचार उपग्रह 24 दिसंबर को इसरो द्वारा भारतीय क्षेत्र से पृथ्वी की निर्धारित निचली कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।
एएसटी स्पेसमोबाइल की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शांति बी गुप्ता ने बताया, “आगामी हफ्तों में यह परिचालन शुरू कर देगा। ब्लूबर्ड के प्रक्षेपण ने कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया है और मैं भविष्य की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2026 के अंत तक 45-60 उपग्रहों को प्रक्षेपित करना है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook



