बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त को बदमाशों ने पीटा, तीन गिरफ्तार

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त को बदमाशों ने पीटा, तीन गिरफ्तार

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त को बदमाशों ने पीटा, तीन गिरफ्तार
Modified Date: June 30, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: June 30, 2025 10:30 pm IST

भुवनेश्वर, 30 जून (भाषा) ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

साहू ने खारवेलनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘अधिकारी ने खारवेल नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।’

 ⁠

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है तथा अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।

ओएएस अधिकारी पर हमले के विरोध में बीजद समर्थकों ने मुख्य सड़क जनपथ को जाम कर दिया।

ओएएस एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

विपक्ष के नेता और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (जो गृह विभाग के भी प्रभारी हैं) से कहा कि वह ‘अपनी सरकार में विश्वास बहाल करें और पूर्व राज्यपाल के बेटे द्वारा एक अधिकारी पर हमले की तरह इस जघन्य कृत्य के दोषियों दंडित किए बिना न जाने दें।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में