Board-Committee appointments: अजीत चौधरी बने राज्य कृषक आयोग के उपाध्यक्ष.. सुरेंद्र को पशु कल्याण बोर्ड की कमान, देखें पूरी लिस्ट
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सीएम धामी ने बलवीर घुनियाल और भुवन विक्रम डबराल को हर्बल सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
Board-Committee appointments in Uttarakhand || Image- Uttarakhand cmo file
- उत्तराखंड सरकार ने 18 नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए।
- जनकल्याण योजनाओं की निगरानी के लिए समिति गठित।
- सीएम धामी ने प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर।
Board-Committee appointments in Uttarakhand : देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और उनके प्रभावी अनुश्रवण के उद्देश्य से जनहित में 18 विभिन्न महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 18 महानुभावों को राज्य की विभिन्न सलाहकार परिषदों और बोर्डों का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सीएम धामी ने बलवीर घुनियाल और भुवन विक्रम डबराल को हर्बल सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गीताराम गौड़ एवं गीताराम गौड़ को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has assigned departmental responsibilities to 18 different dignitaries in the public interest. The CM has said that the departmental responsibilities assigned will expedite the implementation of departmental public welfare…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 4, 2025
Board-Committee appointments in Uttarakhand

Facebook



