Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC: आप विधायक ने वक्फ संशोधन बिल को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कहा – ‘यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक..’

Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC: आप विधायक ने वक्फ संशोधन बिल को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कहा - 'यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक..'

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 03:46 PM IST

Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC/ Image Credit: @amanatullah_khan

HIGHLIGHTS
  • AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
  • यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है - अमानतुल्लाह खान

Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC:  नई दिल्ली। AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। अमानतुल्ला खान का कहना है कि, वि’धेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है, मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है, और उनके धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों के प्रबंधन के लिए अल्पसंख्यक अधिकारों को कमजोर करता है’।

Read More: Gold Rate Today News: सोना 35000 रुपए तक हो सकता है सस्ता, 55000 रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold, शादियों के सीजन में गहने खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी

मालूम हो की विधेयक को राज्यसभा ने शुक्रवार को मंजूरी दी थी। अमानतुल्ला खान ने यह कदम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद द्वारा विधेयक की संवैधानिक वैधता के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के एक दिन बाद उठाया है। बता दें कि, इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल के खिलाफ याचिका दाखिल की।

Read More: Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: जल्द लॉन्च होगी मारुती की पहली EV, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

ओवैसी ने तर्क दिया कि, ‘विधेयक के प्रविधान मुसलमानों और मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं’। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की याचिका में कहा गया है कि, ‘विधेयक वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर मनमाने प्रतिबंध लगाता है, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता कमजोर होती है। इस याचिका को अधिवक्ता अनस तनवीर के माध्यम से दायर किया गया है।’

अमानतुल्ला खान ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों याचिका दायर की?

अमानतुल्ला खान ने इस विधेयक को चुनौती दी है क्योंकि उनका मानना है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कमजोर करता है और अल्पसंख्यक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 क्या है?

यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को लेकर नए नियमों और प्रावधानों को पेश करता है। इसमें वक्फ बोर्ड के अधिकारों और उसके कामकाज को लेकर कुछ संशोधन किए गए हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?

असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक की संवैधानिक वैधता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने भी इस विधेयक को मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ बताया है।