Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC/ Image Credit: @amanatullah_khan
Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC: नई दिल्ली। AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। अमानतुल्ला खान का कहना है कि, वि’धेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है, मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है, और उनके धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों के प्रबंधन के लिए अल्पसंख्यक अधिकारों को कमजोर करता है’।
मालूम हो की विधेयक को राज्यसभा ने शुक्रवार को मंजूरी दी थी। अमानतुल्ला खान ने यह कदम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद द्वारा विधेयक की संवैधानिक वैधता के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के एक दिन बाद उठाया है। बता दें कि, इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल के खिलाफ याचिका दाखिल की।
ओवैसी ने तर्क दिया कि, ‘विधेयक के प्रविधान मुसलमानों और मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं’। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की याचिका में कहा गया है कि, ‘विधेयक वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर मनमाने प्रतिबंध लगाता है, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता कमजोर होती है। इस याचिका को अधिवक्ता अनस तनवीर के माध्यम से दायर किया गया है।’
Amanatullah Khan, AAP MLA and chairman of Delhi Waqf Board, moves Supreme Court challenging the Waqf (Amendment) Bill 2025.
Khan says the Bill curtails the religious and cultural autonomy of Muslims, enables arbitrary executive interference, and undermines minority rights to… pic.twitter.com/YpviGXQsz2
— ANI (@ANI) April 5, 2025