Board exam of this state postponed due to Corona

कोरोना के कारण इस राज्य की बोर्ड परीक्षा स्थगित, इन राज्यों में भी टाला जा सकता है एग्जाम

Board exam of this state postponed due to Corona : संक्र​मण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : January 14, 2022/1:13 pm IST

नई दिल्ली। Board exam postponed in rajasthan देश में कोरोना का कोहराम जारी है। हर दिन रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संक्र​मण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। इस बीच कोरोना की भयावह स्थिति देखते हुए कई राज्य सरकारें बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का विचार कर रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥’𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टाल दिया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होने वाली थी। इस बीच कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: 25 जनवरी तक जेल में बंद रहेंगे कालीचरण, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक रिमांड

Board exam postponed in rajasthan राजस्थान सरकार के इस फैसले को देखते हुए बिहार में भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विचार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार वर्तमान हालात को देखते हुए परीक्षा स्थगित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल पर सवाल…छिड़ा नया विवाद! कितनी सहानुभूति बटोरेगी बीजेपी राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर?

Board exam postponed in rajasthan बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो फरवरी में बिहार और देश में पीक पर होगा। ऐसे में परीक्षाएं आयोजित कराना छात्रों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए कसाय लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं। फिलहाल विचार के बाद बिहार बोर्ड जल्द फैसला लेगी।