इस साल नहीं होगी इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इस साल नहीं होगी इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं! Board Examination will not Held of These Classes in This year

चंडीगढ़: Board Examination in Chandigarh हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर सीबीएसई और सीआईएससीई ने आपत्ति जतायी थी।
Board Examination will not Held हालांकि, सरकार का कहना है कि पैरेंट्स एसोसिएशन और कुछ निजी स्कूलों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कोविड-19 से शिक्षण प्रभावित होने का हवाला देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षाएं नहीं लेने की अपील की थी।
खट्टर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इसके मद्देनजर बोर्ड ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक साल तक ये परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये परीक्षाएं स्कूलों के स्तर पर ही होंगी।
विभिन्न निजी स्कूलों, जिनमें से ज्यादातर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईसीएसई) से मान्यता प्राप्त हैं, ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं कराने का विरोध किया है।