उदयपुर जिले में चचेरी बहनों के शव मिले

उदयपुर जिले में चचेरी बहनों के शव मिले

उदयपुर जिले में चचेरी बहनों के शव मिले
Modified Date: November 11, 2024 / 04:36 pm IST
Published Date: November 11, 2024 4:36 pm IST

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) उदयपुर जिले में रविवार शाम से लापता दो चचेरी बहनों के शव सोमवार को एक सुनसान इलाके में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 और 18 साल की दोनों लड़कियों की मौत जहर खाने से हुई।

पुलिस ने कहा, “दोनों बहनें कल शाम जंगल में शौच के लिए गई थीं और वापस नहीं लौटीं। आज उनके शव उनके घर से लगभग 500 मीटर दूर मिले। उनकी उम्र 17 और 18 साल थी और वे 11वीं कक्षा में पढ़ती थीं।’

 ⁠

यह घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र के गहलोतों का गुढ़ा गांव में हुई।

पुलिस ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़कियों ने जहरीला पदार्थ खाया है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया।’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में