घर पर मिली एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश, पुलिस ने जताई खुदकुशी की आशंका
घर पर मिली एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश! Bodies of five members of same family recovered in Haryana's Hisar
delhi
हिसार: Bodies of five members of same family हरियाणा के हिसार जिले में एक ही परिवार के सभी पांच सदस्य सोमवार को मृत मिले। मृतकों में तीन किशोर भी शामिल हैं। यह परिवार, जिले में अग्रोहा थाना क्षेत्र के नंगथला गांव का निवासी था। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि परिवार के प्रमुख ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
Bodies of five members of same family उन्होंने बताया कि रमेश कुमार (43) का शव घर के बाहर सड़क पर मिला, जबकि उनकी पत्नी सविता (35), बेटी अनुष्का (14) तथा दीपिका (12) और बेटे केशव (10) का शव घर के अंदर मिला।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह रमेश का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने मौके पर पहुंच बाकी शव भी बरामद किए। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।

Facebook



