जैसलमेर मंडी में अनाज व्यापारी और उसके लेखाकार का शव मिला, पुलिस जांच जारी
जैसलमेर मंडी में अनाज व्यापारी और उसके लेखाकार का शव मिला, पुलिस जांच जारी
जैसलमेर, 21 अक्टूबर (भाषा) मोहनगढ़ कृषि मंडी में मंगलवार को एक अनाज व्यापारी और उनका अकाउंटेंट अपनी दुकान के पास मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यापारी मदनलाल और उनके लेखाकार रेवंतराम की संभवतः दिवाली की रात हत्या कर दी गई।
यह घटना तब प्रकाश में आई जब मंगलवार तड़के एक स्थानीय मंदिर के पुजारी ने खून से लथपथ शवों को देखा।
हनुमान मंदिर के पुजारी पोकरपुरी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह पूजा करके लौट रहे थे तभी वह मदनलाल की दुकान पर उनका अभिवादन करने के लिए रुके।
उन्होंने कहा, ‘मैंने दुकान के बाहर बकरियों को इकट्ठा देखा। जैसे ही मैं उन्हें हटाने के लिए पास गया तो पाया कि दोनों के शव वहां पड़े थे।’
पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव

Facebook



