पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए
Modified Date: April 23, 2025 / 09:31 am IST
Published Date: April 23, 2025 9:31 am IST

(फोटो के साथ)

श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।’’

 ⁠

मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में