Patiala News: कार के अंदर मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

Patiala News: पंजाब के पटियाला में एसयूवी के अंदर एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। तीनों मृतकों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 08:28 AM IST

Patiala News | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पटियाला में एसयूवी के अंदर एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए।
  • तीनों मृतकों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे।
  • पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटियाला: Patiala News: पंजाब के पटियाला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक एसयूवी के अंदर एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार तीनों मृतकों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मंदीप कौर (40) और उनके बेटे अभय (18) के रूप में हुई है. ये सभी पटियाला के राजपुरा इलाके के छरबर गांव के पास मिले।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: सावधान..! 23-24 जून को इन इलाकों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी 

ट्रक चालक ने देखें शव

Patiala News: वहीं राजपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, एक ट्रक चालक ने बनूर-शंभू रोड पर खड़ी एसयूवी के अंदर शव देखें और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: सास की इस हरकत से परेशान थी बहू,, फिर कर दिया बड़ा कांड, जानकर हर कोई हुआ हैरान 

ट्रक चालक ने दी पुलिस को जानकारी

Patiala News: उन्होंने बताया कि, ट्रक चालक के लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद जब वह खुद ट्रक से उतरकर कार की तरफ गया और उसके बाद का नजारा देख उसके होश उड़ गए। मंजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि संपत्ति सलाहकार संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी तथा उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।