Rajasthan Weather Update/Image Credit: IBC24 File
Rajasthan Weather Update: जयपुर। देश के कई हिस्सों में लगभग मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आने लगी है। वहीं लोगों को गर्मी से अब राहत मिल रही है। इधर, दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से रविवार को दिन में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अति भारी बारिश हो सकती है। 23 जून को कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार दिन में माउंट आबू में सर्वाधिक 27 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी जयपुर में 2.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा और गंगानगर में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने बताया कि, रविवार सुबह खत्म हुए पिछले चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 181.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू तहसील में हुई। वहीं, भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर, कोटा में 44.9 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 27 मिमी, जयपुर में 20.8 मिमी व सीकर में 13 मिलीमीटर बारिश हुई।