किराए के मकान से युवक और युवती के शव बरामद

किराए के मकान से युवक और युवती के शव बरामद

किराए के मकान से युवक और युवती के शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 1, 2021 7:37 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश),एक जून (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाली एक महिला व एक युवक का शव पुलिस ने उनके कमरे से बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में गौशाला के पास एक किराए के मकान में रहने वाली दीप्ति दुबे (22) तथा अवनीश शर्मा (25) का शव सुबह उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पुलिस को एक देसी तमंचा मिला है और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अवनीश ने पहले दीप्ति को गोली मारी, उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दीप्ति विवाहित थी, तथा सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करती थी वहीं अवनीश के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस युवक और युवती के परिजनों से संपर्क कर रही है और अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

भाषा सं

मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में