उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में एक व्यक्ति का शव मिला

उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में एक व्यक्ति का शव मिला

उत्तरपूर्वी दिल्ली में नाले में एक व्यक्ति का शव मिला
Modified Date: December 26, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: December 26, 2025 5:27 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार सुबह नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां करीब 35 साल के एक व्यक्ति का शव मिला।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मृतक की शिनाख्त और मौत के कारण का पता लगाने के लिए घटनास्थल की जांच करने और सबूत इकट्ठा करने के वास्ते एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत आगे की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में