ग्रेटर नोएडा के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव बरामद

ग्रेटर नोएडा के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव बरामद

ग्रेटर नोएडा के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव बरामद
Modified Date: December 24, 2025 / 09:07 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:07 pm IST

नोएडा, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक छात्रावास के कमरे से बुधवार को बीटेक के एक छात्र का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के गया जिले के निवासी 24 वर्षीय आकाशदीप के रूप में हुई है, जो दिल्ली टेक्निकल कॉलेज (डीटीसी) में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था।

उसने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित संस्थान के पास ‘एसएनएच रेजिडेंसी’ छात्रावास में रह रहा था।

 ⁠

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी सर्वेश चंद्र ने बताया कि छात्र अपने एक दोस्त के साथ छात्रावास में रहता था।

उन्होंने कहा, “मंगलवार शाम को जब आकाशदीप काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो छात्रावास के कर्मचारियों और उसके दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।”

उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर शव पंखे से फंदे पर लटका मिला। मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें पढ़ाई के दबाव के कारण अवसाद में होने का उल्लेख किया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा

सं, रवि कांत खारी रवि कांत


लेखक के बारे में