ओडिशा: नहाते समय डूबे महाराष्ट्र के इंजीनियर का शव नदी से निकाला गया

ओडिशा: नहाते समय डूबे महाराष्ट्र के इंजीनियर का शव नदी से निकाला गया

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 02:40 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 2:40 pm IST

भुवनेश्वर, 19 मई (भाषा) ओडिशा के कटक में नदी में नहाते समय लापता हुए एक और युवा इंजीनियर का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नवीनीकरण कार्य के लिए लगी एक निजी निर्माण कंपनी में काम कर रहे चार इंजीनियर रविवार अपराह्न करीब तीन बजे बीरेन मित्रा पार्क के पास कथाजोड़ी नदी के किनारे नहाने गए थे।

पुलिस के अनुसार, नहाने के दौरान उनमें से एक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसका एक साथी भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया।

इसने कहा कि घटना के कुछ घंटों बाद एक इंजीनियर का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने दूसरे इंजीनियर का शव भी नदी से बाहर निकाल लिया।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान रुतिकेश मतल और रुतिक भोंजे के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और वे महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है तथा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)