ओडिशा में समुद्र में लापता हुए मुछआरे का शव मिला
ओडिशा में समुद्र में लापता हुए मुछआरे का शव मिला
बालासोर, नौ अगस्त (भाषा) समुद्र में लापता हुए ओडिशा के चार मछुआरों में से एक का शव घटना के एक सप्ताह बाद बालासोर जिले में समुद्री तट से बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गोपाल गिरि (60), उनके बेटे मधुसूदन (35) और रवींद्र (38) तथा उनके रिश्तेदार जगन्नाथ पाल (23) दो अगस्त को समुद्र में मछली पकड़ने गए थे और लापता हो गए थे। इनमें से दो को बचा लिया गया था।
तलसारी समुद्री थाने की प्रभारी निरीक्षक चंपाबती सोरेन ने बताया कि गोपाल गिरि का शव शुक्रवार को भोगराई प्रखंड में उदयपुर के निकट समुद्र तट से बरामद किया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद यह परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस ने कहा कि इससे पहले जगन्नाथ और मधुसूदन को पड़ोसी पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा तट के पास से बचा लिया गया था, जबकि रवींद्र गिरि का शव उदयपुर के पास समुद्र तट से बरामद किया गया था।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



