राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में फिर बम रखे होने की सूचना मिली, तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला
राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में फिर बम रखे होने की सूचना मिली, तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला
जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राजस्थान उच्च न्यायालय में बम रखे होने की धमकी भरा एक और ईमेल सोमवार को मिला जिसके बाद एहतियातन पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी ली। हालांकि तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गत चार दिनों में दूसरी बार और पिछले छह सप्ताह में इस तरह की धमकी तीसरी बार दी गई है।
पुलिस ने बताया कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को भेजे गए ईमेल में अदालत में विस्फोटक रखे होने की धमकी दी गई, जिसके बाद सभी कार्रवाइयां रोक दी गईं और सुरक्षा बढ़ा दी गई।
उच्च न्यायालय पुलिस चौकी के प्रभारी सुमेर सिंह ने कहा कि बम निरोधक एवं श्वान दस्तों की मदद से परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली गई।
उन्होंने कहा, ‘न्यायिक अधिकारियों, अदालत कर्मियों, वकीलों एवं अन्य लोगों को परिसर से बाहर निकाल दिया गया। तलाशी में अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।’
वकील प्रहलाद शर्मा ने बिगड़ती सुरक्षा हालात की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की बार-बार मिल रही धमकियों से अदालत का कामकाज बाधित होता है।
उन्होंने कहा, “पिछले डेढ़ महीने में, उच्च न्यायालय को तीन धमकी भरे ईमेल मिले हैं, फिर भी कोई सुनिश्चित कार्रवाई नहीं की गई है। एजेंसियों को स्रोत का पता नहीं लगा है।’’
उन्होंने कहा कि बार-बार परिसर खाली करवाने से दहशत फैलती है।
वकील रामप्रताप सैनी ने भी बार-बार मिल रही धमकियों को गंभीर चिंता का विषय बताया और अधिकारियों से ऐसे ईमेल भेजने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



