इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह,बीटीएसी ने एक घंटे की जांच के बाद सुरक्षित घोषित किया | bomb on Mumbai-Delhi flight 6E 3612

इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह,बीटीएसी ने एक घंटे की जांच के बाद सुरक्षित घोषित किया

इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह,बीटीएसी ने एक घंटे की जांच के बाद सुरक्षित घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 16, 2018/6:37 am IST

नई दिल्ली। आज दिल्ली एयरपोर्ट में उस वक्त हंगामा हो गया जब मुंबई से लखनऊ जाने वाले एक विमान में बम की अफवाह फ़ैल गई। बताया ता रहा है कि इस अफवाह के चलते विमान को पूरा चेक करने के बाद एक घंटे देर से प्रस्थान करना पड़ा।
ये भी पढ़ें –विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया जवानों को याद

बता दें कि विमान को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरनी थी।लेकिन अफवाह के चलते उसे देर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।ज्ञात हो कि
मुंबई-दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में बम की अफवाह एक महिला ने फैलाई बताया जा रहा है कि दूसरी फ्लाइट की एक महिला यात्री ने चेक-इन काउंटर पर जा कर कहा कि विमान में बम है और इसके साथ ही उसने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए खतरा हैं। इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए। करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान को रवाना किया गया। महिला की बात पर धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस खबर को गंभीरता से लिया।और विमान को खाली स्थान पर ले जाया गया उसके बाद ही सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को ‘सुरक्षित’ घोषित कर दिया।