Publish Date - April 20, 2025 / 09:22 AM IST,
Updated On - April 20, 2025 / 09:38 AM IST
Bhopal Crime News / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बम की धमकी निकली अफवाह
तीन घंटे तक चला तलाशी अभियान
ई-मेल के ज़रिए मिली धमकी
पुडुचेरी: Bomb Threat to Blast CM House केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के आवास और पड़ोसी डेलार्शपेट के दो होटलों के परिसर में बम रखे होने संबंधी धमकी गहन तलाशी के बाद मात्र एक अफवाह निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ई-मेल के माध्यम से संदेश भेजकर यह धमकी दी थी।
Bomb Threat to Blast CM House पुलिस के अनुसार होटल प्रबंधन ने पुलिस को यह सूचना दी थी। साइबर अपराध के जासूस और बम निरोधक दस्ते खोजी कुत्तों के साथ दो टीम में होटल और मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। तीन घंटे तक व्यापक तलाशी ली गई।
पुलिस ने बताया कि जब मुख्यमंत्री आवास की तलाशी ली गई तो वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं और संदेश के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।