‘इन ट्रेनों में रखा गया है बम’.. रेलवे अधिकारियों को आया फोन तो मचा हड़कंप, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेन

दो ट्रेनों में बम रखे होने की फर्जी कॉल के बाद मचा हड़कंप

‘इन ट्रेनों में रखा गया है बम’.. रेलवे अधिकारियों को आया फोन तो मचा हड़कंप, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 14, 2022 12:59 am IST

Bombs in Trains Hydrabad news हैदराबाद (भाषा) : दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने कहा कि एक युवक ने कथित तौर पर फर्जी कॉल करके कहा कि दो यात्री ट्रेनों में बम रखे गए हैं।एससीआर ने कहा कि 19 वर्षीय एक युवक ने पुलिस को फोन किया और कहा कि विशाखापत्तनम-मुंबई एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-मुंबई एक्सप्रेस में बम हैं। एससीआर ने कहा कि तुरंत तेलंगाना के काजीपेट और यहां चेरलापल्ली में ट्रेनों को रोक दिया गया।

Read more :  रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकेटमारी के शिकार हुए कांग्रेस विधायक, ट्रेन से अंबिकापुर जा रहे थे डॉ. विनय जायसवाल 

एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि जांच की गई तो कॉल फर्जी निकली। इसके बाद ट्रेनों को परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई।एससीआर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यहां अधिकारियों की एक टीम ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों के साथ मिलकर फोन करने वाले का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान बहादुरपल्ली के रूप में हुई है।

 ⁠

Read more :  खरगोन शहर में कर्फ्यू का चौथा दिन.. आज दी जा सकती है दो घंटे की ढील, जगह जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात 

विज्ञप्ति के अनुसार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पुलिस की प्रतिक्रिया देखने के लिए फोन किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।