बोम्मई ने तमिलनाडु के विरोध के बावजूद मेकेदातु परियोजना पूरी करने का वादा दोहराया |

बोम्मई ने तमिलनाडु के विरोध के बावजूद मेकेदातु परियोजना पूरी करने का वादा दोहराया

बोम्मई ने तमिलनाडु के विरोध के बावजूद मेकेदातु परियोजना पूरी करने का वादा दोहराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 3, 2021/5:18 pm IST

बेल्लारी (कर्नाटक), तीन अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कावेरी नदी पर मेकेदातु जलाशय बनाने की योजना पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के नेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयानों के बावजूद आगे बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के नेताओं के बयानों ने राज्य के लोगों को भ्रमित किया है।

एक कार्यक्रम से इतर बोम्मई ने कहा, ‘‘मेकेदातु परियोजना का पानी और उसकी योजना तमिलनाडु के हाथों में नहीं है। ऐसे में नेताओं के बयान और उनके प्रस्तावों का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, उन्हें यह तथ्य पता है कि वे ऐसा अपने लोगों को राजनीतिक रूप से भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं।’’

तमिलनाडु के नेताओं पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बोम्मई ने कहा, ‘‘हमारे रूख, हमारे प्रयासों और हमारी कानूनी लड़ाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मेकेदातु परियोजना आगे बढ़ेगी।’’

मेकेदातु एक बहुद्देशीय (पेयजल और सिंचाई) परियोजना है जिसमें रामनगर जिले के कनकपुरा में एक संतुलत जलाशय का निर्माण भी शामिल है।

तमिलनाडु इस परियोजना का विरोध कर रहा है। उसका कहना है कि परियोजना पूरी होने पर राज्य को नुकसान होगा।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)