Patiala news: क्लब में म्यूजिक बंद करने को लेकर हुई बहस, युवक ने बाउंसर को गोली मारी
Patiala news: पटियाला में संगीत बंद करने को लेकर बहस के बाद बाउंसर को गोली मारी
Patiala news
- संगीत फिर से चालू करने की मांग
- घटना क्लब में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड
पटियाला: Patiala news, पंजाब के पटियाला में एक क्लब में रात 11 बजे संगीत बंद करने को लेकर चार लोगों के साथ बहस के बाद ‘बाउंसर’ के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
संगीत फिर से चालू करने की मांग
घटना शुक्रवार को हुई, जब चार लोगों ने रात 11 बजे के बाद संगीत फिर से चालू करने की मांग की, जिसके बाद राजा नामक बाउंसर (सुरक्षाकर्मी) के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल निकाली और राजा पर गोली चला दी।
घटना क्लब में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, एक गोली राजा के हाथ में लगी, जबकि दूसरी उसके पेट को छूती हुई दीवार में जा लगी। पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Facebook



