गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहले जमकर पी शराब और खा ली वियाग्रा की दो-दो गोलिया, फिर…
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहले जमकर पी शराब और खा ली वियाग्रा की दो दो गोलिया, फिर...! Double Dose of Viagra
नई दिल्लीः Double Dose of Viagra कहते हैं न कि इंसान अक्सर जोश में होश खो बैठता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहले जमकर शराब पी और इसके बाद उसने वियाग्रा की दो दो गोलियां खा ली। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो दिल दहला देने वाला है, जी हां शख्स की स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ’जर्नल ऑफ फोरेंसिक मेडिसन’ में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
Read More: भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस ने Aryan Khan के साथ शेयर किया video, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
Double Dose of Viagra इस शख्स का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर जय नारायण पंडित ने कहा- शख्स को स्लाइडनाफिल (वियाग्रा) दवा खाने की सलाह नहीं दी गई थी। बावजूद इसके उसने दवा का सेवन किया। इस मामले से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि यह शख्स अपनी एक महिला मित्र के साथ होटल में रुका था. जहां उसने वियाग्रा की 50 एमजी की दो टेबलेट खा लीं।
हालांकि, इस शख्स की पहचान रिपोर्ट में जाहिर नहीं की गई है। यह बताया गया है कि शख्स का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया था। उसने पहले से शराब पी हुई थी. ब्लड एल्कोहल लेवल भी शरीर में तय मानक की तुलना में दोगुना था। जब शख्स की हालत बुरी तरह बिगड़ गई तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल जर्नल में यह बात नहीं बताई गई है कि शख्स ने किस ब्रांड की दवा खाई? भारत में किस जगह यह मामला सामने आया, मरीज कौन था। यह चीजें भी नहीं बताई गईं।
शराब पीने और वियाग्रा की गोली खाने के बाद शख्स को सिरदर्द और उल्टी हुई. हालांकि, इसके बावजूद शख्स की महिला मित्र ने किसी भी तरह की डॉक्टरी मदद नहीं ली। महिला ने दावा किया कि शख्स को पहले भी इस तरह के लक्षण नजर आ चुके थे.। इस केस से जुड़े डॉक्टरों ने यह भी कहा कि यह मामला बताता है कि लोगों को बिना सलाह के कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए। डॉक्टरों ने कहा कि अक्सर पुरुष इस दवा को सेक्सुअल परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए लेते हैं।
इसी मामले से जुड़े पैथोलॉजिस्ट्स ने बताया कि शख्स को स्ट्रोक आने की एक बड़ी वजह शराब पीने के बाद वियाग्रा का खाना रही होगी। शराब पीने के कारण शख्स का ब्लड प्रेशर पहले से ही बढ़ा हुआ होगा। जब उसने इस वियाग्रा की गोली खाई होगी तो दिमाग की नसों पर दबाव बना होगा. इस कारण शख्स को स्ट्रोक आया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शराब पीने से रक्तचाप बढ़ जाता ह।. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शख्स के अंदर ब्लड एल्कोहल लेवल 186.61मिलीग्राम /100 मिलीली था. जोकि 80मिलीग्राम /100 मिलीली होना चाहिए।

Facebook



