बीपीएफ ने सर्वसम्मति से हाग्रामा मोहिलरी को अगला बीटीसी अध्यक्ष चुना

बीपीएफ ने सर्वसम्मति से हाग्रामा मोहिलरी को अगला बीटीसी अध्यक्ष चुना

बीपीएफ ने सर्वसम्मति से हाग्रामा मोहिलरी को अगला बीटीसी अध्यक्ष चुना
Modified Date: September 27, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: September 27, 2025 10:31 pm IST

कोकराझार (असम), 27 सितंबर (भाषा) बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हाग्रामा मोहिलरी को पार्टी ने शनिवार को अपने नीति निर्धारण निकाय (पीएमबी) की पहली बैठक में अगले बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। हाल ही में संपन्न चुनावों में 40 में से 28 सीटें जीतने के बाद, पार्टी ने यह निर्णय लिया।

बीपीएफ ने चुनावों में भारी जीत हासिल की, जबकि निवर्तमान बोर्ड में गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल और भाजपा ने क्रमशः 9 और 7 सीटें जीतीं, जो पिछले चुनावों में क्रमशः 12 और 9 थीं।

असम के पूर्व मंत्री रिहान दैमारी को उपनेता और देरहसत बसुमतारी को बीटीसी में पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया।

 ⁠

मोहिलरी ने कहा, “हमारी योजना तीन अक्टूबर को कोकराझार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की है। हम रविवार को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मिलेंगे और अगली परिषद के गठन का दावा पेश करेंगे और अगर वह तारीख पर सहमत होते हैं, तो यह तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।”

नेता राज्यपाल को शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगे।

मोहिलरी ने कहा, “हम रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से भी मिलेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।”

उन्होंने कहा कि पीएमबी की बैठक शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा के लिए हुई थी, न कि इस बारे में कि प्रशासन में कौन होगा या नहीं।

उन्होंने शर्मा के इस बयान का स्वागत किया कि भाजपा बीपीएफ का समर्थन करेगी क्योंकि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक है।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में