नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार के बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय में आगामी अकादमिक सत्र के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में आवदेन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
छात्र इस महीने के अंत तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। फिर पाठ्यक्रम का चयन कर पात्रता मानदंडों के अनुसार अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद वे शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के 18 स्नातक पाठ्यक्रमों में 1,123 सीट है। यूनिवर्सिटी में दाखिला सीयूईटी-यूजी(संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक) स्कोर के आधार पर मिलेगा। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 जून को शुरू की थी। सीयूईटी-यूजी परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए गए थे।
आवेदनों की संख्या के दृष्टिकोण से बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय देश में चौथे स्थान पर है। इस मामले में पहले स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय है।
आंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के छात्रों के लिए 85 प्रतिशत सीट आरक्षित है।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष