Brahmaputra Apartments Fire News: सांसदों के आवास में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
Brahmaputra Apartments Fire News: देश की राजधानी दिल्ली में डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लग गई है।
Brahmaputra Apartments Fire News/Image Credit: ANI X Handle
- डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लग गई है।
- अपार्टमेंट्स में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं।
- ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स संसद भवन से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
Brahmaputra Apartments Fire News: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लग गई है। इस अपार्टमेंट्स में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं। ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स संसद भवन से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दिया है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
Brahmaputra Apartments Fire News: यह क्षेत्र काफी संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसे में यहां आग लगने से स्थानीय लोग और अधिकारी चिंतित है। आगजनी में कितना नुकसान हुआ है फ़िलहाल उसकी जानकारी सामने नहीं आई है। दमकल की छह गाड़ियां मशक्कत कर आग बुझाने में जुटी है। घटनास्थल से जो तस्वीरें और वीडियो फोटो सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पुलिस लोगों को बाहर निकलने का आग्रह कर रहे हैं। काफी सारे लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित हैं।
#WATCH नई दिल्ली में सांसदों के स्टाफ क्वार्टर में आग लग गई। 6 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/DktzviTApn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
अब तक नुकसान की जानकारी नहीं
Brahmaputra Apartments Fire News: मिली जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड को दोपहर में 1 बजे के आस-पास आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल करने के बाद वह देरी से पहुंचे। लोगों का ये भी कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पहुंची तो नुकसान कम होता।

Facebook



