Chhindwara Cough Syrup Case: मासूम बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा, अलर्ट मिलने के बाद भी जहरीली सिरप बांटते रहे डॉक्टर सोनी
Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पिने से हुई मासूम बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है।
Chhindwara Cough Syrup Case/Image Credit: IBC24
- छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पिने से हुई मासूम बच्चों की मौत मामले में नया खुलसा।
- अलर्ट मिलने के भी जहरीली सिरप बांटते रहे डॉक्टर प्रवीण सोनी।
- जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी लिखा गया था पत्र।
Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पिने से हुई मासूम बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। नागपुर के डॉक्टर प्रवीण खापेकर ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को फोन लगाकर और डॉक्टर योगेश टेंभेकर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर चेता दिया था। इसके बाद भी डॉक्टर प्रवीण सोनी ने कोल्डरीफ कफ सिरप प्रिसक्राइब करना बंद नहीं किया।
डॉक्टर खापेकर ने दी थी कफ सिरप का टेस्ट करवाने की सलाह
Chhindwara Cough Syrup Case: नागपुर के आस्था चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर खापेकर ने कहा था कि, कफ सिरप का टेस्ट कराओ। सामान्य सर्दी खांसी और बुखार में दिए गए ट्रीटमेंट में किडनी खराब नहीं होती ऐसा संभवत बच्चों को दिए जा रहे कफ सिरप के कंटेंट के कारण हो रहा है। यह सलाह 11 सितंबर को परासिया केसीसी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को दी थी, लेकिन डॉक्टर सोनी 24 सितंबर तक बच्चों को सिरप लिखते रहे।
16 सितंबर को छिंदवाड़ा के डीएचओ को लिखा गया था पत्र..
Chhindwara Cough Syrup Case: नागपुर के न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर योगेश टेंभेकर ने 16 सितंबर को छिंदवाड़ा डीएचओ डॉक्टर धीरज धवंडे को चिट्ठी लिखी थी जिस अफसर ने अनदेखा कर दिया था । इस बीच परासिया में डॉक्टर प्रवीण सोनी डॉक्टर रमन सिद्दीकी और डॉक्टर अमित ठाकुर सर्दी खांसी से पीड़ित बच्चों को 24 सितंबर तक कोदरी सिरप लिखते रहे इसकी पुष्टि सीएमएचओ दफ्तर के सीनियर डॉक्टर ने की है।

Facebook



