लापरवाही, प्रशासनिक आदेशों का पालन न करने के आरोप में बडगाम में ईंट भट्ठा का मालिक गिरफ्तार
लापरवाही, प्रशासनिक आदेशों का पालन न करने के आरोप में बडगाम में ईंट भट्ठा का मालिक गिरफ्तार
श्रीनगर, छह जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक ईंट भट्ठे के मालिक को कथित लापरवाही और प्रशासनिक आदेशों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बडगाम जिले के इसी इलाके में पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक चटरगाम निवासी मोहम्मद यूसुफ मीर जिसका ईंट भट्ठा मगरेपोरा चाडूरा में स्थित है, उसे लापरवाही और प्रशासनिक आदेशों का अनुपालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद यूसुफ मीर की लापरवाही ने मजदूरों के जीवन और सुरक्षा को खतरे में डाल दिया था। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने दो जून को ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दिलखुश कुमार नामक एक मजदूर की मौत हो गई थी।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत

Facebook



